मां की याद में बेटों ने भव्य मंदिर का कराया निर्माण
भदोही। सरोई में सर्रोई ऐश्वर महादेव का भव्य प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इस मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए सप्तदिव्यीय भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य श्री श्याम जी महराज के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को विशाल महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया। जहां पर भारी संख्या में क्षेत्र के लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
सर्रोई ऐश्वर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बारे में आचार्य श्याम जी महराज ने कहा कि यह शिव मंदिर अलौकिक है और इसका महात्म्य बहुत है। कहा कि जब जब धर्म की हानि होती है तब तब भगवान को रूप लेकर आना पडता है। इसलिए धर्म की रक्षा के लिए मंदिर और धार्मिक स्थल लोगो को जागृत रखने का कार्य करते हैं। सनातन संस्कृति और संस्कार को आज बचाये रखना जरूरी है। और इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। मंदिर स्थापना के मुख्य यजमान जीतेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि मां भगवती की प्रेरणा से इस मंदिर का निर्माण हो सका जिसमें आसपास के लोगों का काफी सहयोग है। जीतेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि यह मंदिर अपने आप में खास है और इस शिव मंदिर की महत्ता भी बहुत है। मालूम हो कि जीतेन्द्र पाण्डेय ने इस शिव मंदिर के निर्माण अपनी मां की याद में बनवाया है। मां को याद करते हुए प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि भगवान शिव के इस मंदिर के निर्माण की प्रेरणा मां की याद में बनवाया। जिससे जब जब इस मंदिर में पूजा पाठ हो या मंदिर का दर्शन हो तब मां की याद बनी रहे। और हमेशा हमेशा मां की याद सजोने में यह सहायक हो। प्रमोद पाण्डेय ने इस मंदिर के बारे में बताया कि मंदिर परिसर में मां की भी प्रतिमा स्थापित करने की योजना है। यदि भगवान शंकर की कृपा होगी तो सब कुछ संभव हो जायेगा। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में क्षेत्र के भारी संख्या में सम्मानित लोग मौजूद रहे। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भजन संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित की गई। मंगलवार को वृहद भंडारा का भी आयोजन किया गया। जहां क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर जीतेन्द्र पाण्डेय (बड्डा), प्रमोद पाण्डेय, विकास मिश्र, ऋषि शुक्ला, राज मिश्रा, विकास मिश्र, सुनील तिवारी, चंदन यादव, सचिन शुक्ला, रोहित शुक्ला समेत काफी लोग मौजूद रहे।
0 Comments