जानिए कैसे राजीव भाटिया से अक्षय कुमार बन गया यह सुपरस्टार


अक्षय कुमार आज बॉलीवुड के खिलाड़ी के नाम से जाने जाते हैं. साल भर में 4-5 सुपरहिट फिल्में करने वाले अक्षय की एक साल में में 7-7 फिल्में भी रिलीज़ हुई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहली फिल्म में अक्षय कुमार का रोल केवल 7 सेकेंड का था .

जी हां...1987 में रिलीज़ आज नाम की फिल्म में अक्षय को एक रोल ऑफर हुआ था लेकिन उनकी स्क्रीन प्रेजेंस केवल 7 सेकेंड की थी. लेकिन इन 7 सेकेंड में अक्षय को एक्टिंग का ऐसा कीड़ा लगा कि वो इंडस्ट्री के ही होकर रह गए.
राजीव भाटिया से अक्षय कुमार बनने तक का सफर भी इसी फिल्म से जुड़ा हुआ है. दरअसल इस फिल्म में जहां अक्षय ने केवल 7 सेकेंड का रोल निभाया तो लीड रोल में थे कुमार गौरव. फिल्म में कुमार गौरव के किरदार का नाम अक्षय ही था.

तब अक्षय कुमार इस फिल्म, कुमार गौरव और उनके कैरेक्टर से इस कदर प्रेरित हुए कि अपना नाम राजीव भाटिया से बदलकर अक्षय कुमार ही रख लिया. बस फिर क्या था...इसके बाद वो इसी नाम से मशहूर हो गए.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय को फिल्म एक्टर बनने की ओर प्रेरणा गोविंदा से मिली थी. दरअसल फिल्मों में बतौर एक्टर आने से पहले अक्षय मशहूर फोटोग्राफर के असिस्टेंट के तौर पर काम करते थे.

एक दिन जब अक्षय गोविंदा को उनके कुछ फोटोज़ देने पहुंचे तो खिलाड़ी को देखकर गोविंदा बोल उठे कि तुम ही खुद एक्टर क्यों नहीं बन जाते. तब पहली बार अक्षय के मन में एक्टर बनने का ख्याल आया था. जबकि उससे पहले उनके करियर की कोई दिशा नहीं थी.

अक्षय कुमार ने शुरुआती दौर में पैसा कमाने के लिए कई काम किए. वो मार्शल आर्ट में ट्रेंड थे, उन्होंने शेफ का काम भी किया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने गहने तक बेचे थे. लेकिन एक बार जो वो इंडस्ट्री में घुसे तो फिर बॉलीवुड के खिलाड़ी का तमगा हासिल करने के बाद ही माने.

Post a Comment

0 Comments