छः महीने बाद भी चोरो के हौसले बुलंद, चोरों को नही ढूढ़ पा रही है। मड़ियाहूं पुलिस थाने से मात्र पच्चीस मीटर दूरी पर हुई थी लूट की वारदात मड़ियाहूं थाने के पुलिस पर जनता का सवालिया निशान

जौनपुर (उत्तर प्रदेश) मड़ियाहूं कोतवाली से मात्र पच्चीस मीटर की दूरी पर मछली शहर रोड पर स्थित प्रो-रामबली सेठ आभूषण भंडार में 6 महीने पूर्व 15 अक्टूबर 2020 की रात्रि में हौसला बुलंद चोरों ने सर्राफा व्यवसाई की दुकान में छत की पटिया काटकर घुसकर उसमें नगदी सहित लगभग 30 से 40 लाख का स्वर्ण आभूषण लूट कर फरार हो गए। दुकान मालिक शिव शंकर सेठ के शिकायत पर पुलिस ने एफ आई आर क्र- 273/2020 धारा 457, 380 आईपीसी के तहत दर्ज कर लिया तत्पश्चात घटना के बाद जिले से पुलिस के उच्च अधिकारी पुलिस अधीक्षक सहितअपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। और फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड का दस्ता भी मौके पर बुलाया गया। 

हर पहलुओं पर जांच पड़ताल कर मामले को इकट्ठा कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई। पीड़ित सर्राफा व्यवसाई शिव शंकर सेठ को मडियाहू पुलिस से न्याय की आस लगाते हुए उसकी राह पिछले 6 महीने से देखते देखते उनकी आंखें नम होती जा रही है और न्याय की उम्मीद शून्य के बराबर अब दिखाई पड़ रहा है। जिससे अब न्याय की आस पर पानी तो फिर ही रहा है। साथ ही साथ इस घटना को लेकर शहर के संभ्रांत नागरिकों सहित व्यापारियों में पुलिस द्वारा इस घटना का पर्दाफाश न किए जाने पर असंतोष जाहिर करते हुए पुलिस पर सवालिया निशान भी लग रहा है आखिर अपराधियों पर लगाम कैसे लगाया जा सकेगा यदि पुलिस का यही रवैया रहेगा तो इंसाफ कैसे मिलेगा । इसकी चर्चाएं अब शहर में जोरो पर हो रही है। इस संबंध में हुई बात चीत पर मड़ियाहूं  प्रभारी ने कहा जांच जारी है। अब देखना है कि मड़ियाहूं पुलिस कब तक चोरी का खुलासा करता है ।

Post a Comment

0 Comments