एकही नम्बर के दो ऑटो रिक्शा पुलिस ने पकड़ा वसई तालुका में एकही नम्बर पर चलाये जाने वाले और भी रिक्शो की आशंका ?

 नालासोपारा: मुंबई से सटे पालघर जिले के नालासोपारा शहर में एक ही नंबर के दो रिक्शा शहर में कई महीनों से चलाये जा रहे थे। जिसकी गुप्त सूचना यातायात विभाग के सहायक पुलिस उप निरीक्षक विनोद जाधव को मिली। वही जाधव ने पुलिस हवलदार राजू शंकर गायकवाड को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नालासोपारा शहर के सभी नाके पर पैनी नजर रखे।जिधर भी गाड़ी मिलती है उसको तत्काल अपने तांबे में लेकर जांच करे की कौन सा रिक्शा के कागजात सही है और कौन सा गलत है ।

सहायक पुलिस उप निरीक्षक विनोद जाधव


जानकारी के अनुसार पुलिस हवलदार राजू शंकर गायकवाड ने बड़ी सतर्कता से नालासोपारा पूर्व के अचोले रोड पर ऑटो रिक्शा क्रमांक एम एच 48 ए एक्स 7911 जिसका चेसिस नम्बर- MD2A27AY9JWM72296 गजानन नारायण सोनुने के नाम पर पकड़ी गयी।वही इसी नम्बर का दुसरा ऑटो रिक्शा नालासोपारा पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाला उड्डयनपुल के नीचे  राजू गायकवाड ने पकड़कर अपने कब्जे में लिए। दोनों ऑटो रिक्शा चालको को पुलिस स्टेशन ले गए। 

राजू शंकर गायकवाड - पुलिस हवलदार


पुलिस द्वारा जांच करने के बाद MH48AX7911 जिसका चेसिस नम्बर MD2A27AY9JWM72296 गजानन नारायण सोनुने के नाम पर रजिस्ट्रेशन हुआ था वह वैध था।वही पुलिस ने बहुत ही बारीकी से जांच करते हुए, दुसरे रिक्शा के पेट्रोल टाकी के पास 47 लिखा पाया  तो पुलिस ने समझ गया कि यह फर्जी नम्बर हैं।पुलिस ने लक्ष्मण सुखदेव हातेकर (मालक) व दीनानाथ रमाशंकर यादव को अपने तांबे में लेकर कड़ाई से पूछ ताछ किये तो आरोपी मालक व चालक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कहा कि हमारा ऑटो रिक्शा दहिसर मुंबई आर टी ओ  रजिस्ट्रेशन नंबर MH 47 D5146 व चेसिस नम्बर MD2A27AZ8GWB34439 की है नालासोपारा में चलाने के लिए फर्जी नम्बर  MH48AX7911  डाला था ताकि कोई पकड़ न सके,मुझे यह पता नही था।कि यही नम्बर की गाड़ी यहा भी चल रही है। यातायात पुलिस राजू शंकर गायकवाड ने रिक्शे को जप्त कर मालक लक्ष्मण सुखदेव हातेकर व चालक दीनानाथ रमाशंकर यादव पर तुलिंज पुलिस स्टेशन नालासोपारा पूर्व में  17 मार्च 2021 को अपराध क्रमांक 399/2021 भा.द.स. की धारा 420,34, 66(1)/192अ, 21(18)/177,50/177 के तहत अपराध दर्ज कर तुलिंज पुलिस के सहायक पुलिस उप निरीक्षक मल्हार थोरात जांच कर रहे है।


Post a Comment

0 Comments