मुंबई. शुक्रवार को मुंबई (Mumbai) में अब तक का सर्वाधिक कोरोना टेस्ट (Corona Test) किया गया है। मनपा ने 24 घंटे में कुल 47504 की आरटीपीसीआर (RTPCR) और रैपिड टेस्टिंग (Rapid Testing) की, जिसमें से कुल 5515 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। दूसरी ओर राज्य में भी अब तक का सर्वाधिक 36,902 नए संक्रमित मिले हैं।
कोरोना वायरस थमना तो दूर की बात अपनी रफ्तार भी कम करने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भी राज्य में मरने वालों की संख्या 112 दर्ज की गई। मुंबई में केवल 9 मौत दर्ज की गई है, जबकि राज्य के अन्य जिलों में मौत की संख्या अधिक है। बढ़ते मामलों के बीच राहत भरी खबर यह भी है कि राज्य में कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक होनेवालों की संख्या 23 लाख के पार चली गई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 2,82,451 है जिसमें से 37804 मरीज मुंबई में है। 90 फीसदी के पार रहनेवाला राज्य और मुंबई का रिकवरी रेट 87 प्रतिशत पर आ गया है।
मुंबई के आंकड़े
कुल टेस्ट- 38,88,873
कुल पॉजिटिव केस- 385628
कुल मौत- 11629
कुल ठीक हुए- 335261
डबलिंग रेट- 68 दिन
चाल/ स्लम सील- 43
इमारतें सील- 497
राज्य के आंकड़े
कुल टेस्ट- 1,90,35,439
कुल पॉजिटिव केस- 26,37,735
कुल मौत-53907
कुल ठीक हुए- 23,00,056
70 % टीकाकरण मनपा के सेंटर्स पर
उधर, मुंबई में हुए अब तक कुल टीकाकरण में से 70 फीसदी लाभार्थियों ने मनपा के सेंटर्स में टीकाकरण करवाया है। शुक्रवार को 40360 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ इसी के साथ वैक्सीन लेने वालों की कुल संख्या 10,48694 हो गई है। मनपा के अनुसार, कुल 2,31,899 हेल्थ केयर वर्कर्स ने अब तक वैक्सीन ली है, जिसमें से 80,155 ने वैक्सीन के दो डोज़ और 1,51,744 (65।44 प्रतिशत) ने पहला डोज़ ले लिया है। फ्रंटलाइन वर्कर्स की बात करें तो अबतक कुल 2,20,295 का टीकाकरण हुआ है, जिसमें से 53,770 ने दो डोज़ और 1,63,525 ने वैक्सीन का पहला डोज़ लिया है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 45 वर्ष से अधिक विभिन्न रोगों से ग्रसित कुल 4,77,507 का टीकाकरण किया गया है। अब तक 9,32,291 लाभार्थियों को कोविशील्ड और 73,027 को कोवैक्सीन का डोज़ दिया गया है। मुंबई में कुल 108 टीकाकरण केंद्र है जिसमें मनपा के 29, सरकार के 13, प्राइवेट के 66 टीकाकरण केंद्र है।
0 Comments