IPL : चेन्‍नई को छोड़कर मुंबई का रुख कर रहें हैं धोनी

नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के सभी फ्रेंचाइजियों ने तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल का ये सीजन 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पिछला सीजन संयुक्‍त अरब अमीरात में बिना दर्शकों की मौजूदगी के खेला गया था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने खिताबी मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को मात देकर पांचवीं बार चैंपियन बनने का रुतबा हासिल किया था. वहीं आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Superkings) का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. हालांकि अब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुआई में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम आगामी सीजन के लिए कमर कस चुकी है और चेन्‍नई में ही टीम का ट्रेनिंग कैंप भी चल रहा था. हालांकि अब धोनी और उनकी टीम को लेकर अहम खबर सामने आई है.
दरअसल, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आईपीएल की अपनी तैयारियां 10 मार्च से ही शुरू कर दी थीं. अभ्‍यास के दौरान धोनी को कई लंबे-लंबे छक्‍के लगाते भी देखा गया, लेकिन अब धोनी और उनके साथियों को चेन्‍नई को छोड़कर मुंबई का रुख करना होगा. चौंकिए मत धोनी सीएसके को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं बल्कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स अब अपना ट्रेनिंग कैंप मुंबई में लगाने जा रही है, जहां उसे टूर्नामेंट का आगाज मैच खेलना है.

26 मार्च को ही टीम से जुड़ेंगे सुरेश रैना
इस बारे में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के सीईओ कासी विश्‍वनाथ ने बताया, निश्चित तौर पर हम अब अपना ट्रेनिंग कैंप मुंबई में शिफ्ट कर रहे हैं. हम 26 मार्च तक मुंबई पहुंच जाएंगे. ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के अहम बल्‍लेबाज सुरेश रैना 26 मार्च को सीधे ही मुंबई में टीम से जुड़ेंगे. टीम से जुड़ने से पहले सुरेश रैना एक हफ्ते क्‍वारंटीन रहेंगे. रैना ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल के यूएई में हुए 13वें सीजन में हिस्‍सा लेने से इनकार कर दिया था. पिछले साल चेन्‍नई की टीम प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर सकी थी. ये पहली बार था जब एमएस धोनी की टीम लीग के प्‍लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने इंडियन प्रीमियर लीग में तीन बार खिताबी जीत हासिल की है.

Post a Comment

0 Comments