Jaunpur : बदमाशों ने सहज जनसेवा केंद्र संचालक से 20 हजार लूटा, जांच में जुटी पुलिस

जौनपुर, उत्तर प्रदेश। जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव स्थित सहज जनसेवा केंद्र के संचालक को नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बट से जख्मी कर 20 हजार रुपये लूट लिये। बदमाश उसके दो एटीएम कार्ड भी उठा ले गए। गोली मारे जाने व हवाई फायरिंग की सूचना पर पुलिस हलकान हो गई।



गजाधरपुर निवासी महेंद्र जैसवार (25) गद्दोपुर बाजार में वहीं के निवासी अपने मित्र सर्वेश गौतम के साथ सहज जनसेवा केंद्र व फिनो बैंक चलाते हैं। बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे महेंद्र दुकान में बैठे थे। उसी समय सुपर स्प्लेंडर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश राजा बाजार की तरफ से सहज सेवा केंद्र पर पहुंचे और महेंद्र के सिर पर असलहे के बट से प्रहार कर जख्मी कर दिया और बैग लूट लिया। प्रतिरोध करने व शोर मचाने पर राजा बाजार की ओर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीण घायल महेंद्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले गए। घायल महेंद्र जैसवार ने बताया कि गांधीनगर स्थित वक्रांगी केंद्र से मंगलवार की शाम व बुधवार की सुबह दो बार में उन्होंने 20 हजार रुपये निकाले थे, जो बैग में रखे हुए थे। बैग में उनका बैंक आफ बड़ौदा का व यूनियन बैंक आफ इंडिया के एटीएम कार्ड भी थे। यूपी-112 पर पुलिस को सूचना दी गई कि महेंद्र जैसवार को दो युवकों ने गोली मार दी है। पुलिस उन्हें उपचार के लिए सीएचसी ले गई। डाक्टरों ने चोट देखने व उपचार के बाद स्पष्ट किया कि घाव गोली के नहीं हैं। एक्स-रे के लिए जिला अस्पताल भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments