Jaunpur : गढ़ाबाघराय गांव में दो लाख की चोरी

जौनपुर, उ.प्र.। जिले के बख्शा थाना क्षेत्र के गढ़ाबाघराय गांव में मंगलवार की रात्रि घर का दरवाजा तोड़कर घुसे चोरों ने अटैची में रखा करीब दो लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी ने थाने पहुँच अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। उक्त गांव निवासी संजीव सिंह ने बताया कि रात्रि में परिवार के लोग जगह-जगह सो रहें थे। रात्रि में पहुँचे अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर घर में घुसे जहां रखी अटैची को तोड़कर उसमें रखा सोने का आभूषण  चैन, अंगूठी, मंगलसूत्र, आयरन, बाली सहित करीब दो लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिए। चोरों ने पांच हजार नगदी भी चुरा ले गए। पीड़ित परिवार सुबह चोरी की घटना देख पुलिस को सूचना दी।



Post a Comment

0 Comments