KIIT ने बनाया नया रिकॉर्ड, कैम्पस प्लेसमेंट में अमेज़ॅन ने दिया 30 लाख का पैकेज


कोविड -19 महामारी से पिछले साल मानों सारा जगत थम सा गया था । इसका सबसे ज़्यादा असर छात्र समुदाय व शिक्षण संस्थानों पर पड़ा।कई स्कूलों और कॉलेजों में अभी भी शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से शुरू होना बाकी है । लेकिन KIIT (Deemed University) पहला ऐसा संस्थान है जिसने दुनिए के बदले हुए स्वरूप में अपने आपको ढाला और नई बुलंदियाँ हांसिल की। यह देश  की पहली यूनिवर्सिटी है जिसने लॉकडाउन में भी 50 देशों में 30,000 छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं को जारी रखा। टेक्नॉलजी की मदद से यूनिवर्सिटी ने संस्थान की सभी गतिविधियाँ , जैसे की — परीक्षाएँ , दीक्षांत समारोह, सेमिनार, कार्यशालाएँ आदि को सुचारू रूप से ऑनलाइन संचालित किया।
KIIT की स्थापना 1992 में , जाने माने शिक्षाविद् और समाज सेवक  प्रो. अच्युत सामंत द्वारा एक वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के रूप में की गई थी। हालांकि, 1997 को ही इसका आधार वर्ष माना जाता है जब इसे उच्च शिक्षा संस्थान के रूप में खोला गया। इंजीनियरिंग छात्रों का पहला बैच 2001 में पास आउट हुआ। 

प्लेसमेंट
KIIT शुरू से ही कैंपस प्लेसमेंट में एक सफल ट्रैक रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। प्लेसमेंट रिकार्ड को बरकरार रखते हुए इसने 2019-20 के बैच के लिए भी उत्कृष्ट कैंपस प्लेसमेंट हासिल किया। 
Covid-19 के बावजूद, यूनिवर्सिटी अपने 2020 - 21 बैच के लिए रिकॉर्ड कैंपस प्लेसमेंट हासिल करने जा रही है। मई में शुरू हुई ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिये KIIT (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के स्कूल्स आफ टेक्नोलॉजी (SOT) में लगभग 80 प्रतिशत योग्य छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है। 
कोविड -19 की निराशा से उबरते हुए, 2021 बैच के लिए 140 कंपनियों ने ऑनलाइन प्लेसमेंट प्रक्रिया में हिस्सा लिया और 4,000 से अधिक जॉब ऑफर दिए। SOT के भी 2,500 से अधिक छात्रों का भारतीय और MNC कंपनियों में प्लेसमेंट हो चुका है। 1,600 से अधिक छात्रों के पास एक से अधिक कंपनियों से आफर हैं। कुछ छात्रों को 30 लाख रुपये, 24 लाख और 19 लाख रुपये के पैकेज के आफर मिले हैं जबकि औसत पैकेज 6 लाख रुपये है। 
'डे ज़ीरो' ड्रीम कैंपस ड्राइव के में 35 प्रतिशत छात्रों का MNC कम्पनियों में प्लेसमेंट हुआ है। 16 कंपनियों ने 10 लाख रुपये के पैकेज दिए हैं, वहीं अमेज़ॅन ने सबसे अधिक 30 लाख रुपये का पैकेज दिया है। 'डे-वन' कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव में  चार कंपनियों से 1800 से अधिक जॉब ऑफर दिए हैं। इनमे प्रमुख हैं- Accenture, Cognizant, Capgemini,  और Wipro । Accenture,  718 ऑफ़र के साथ टॉप रिक्रूटर कंपनी रही। 
इंडस्ट्री एक्स्पर्ट्स ने भी संस्थान के प्लेसमेंट की सराहना की। उनके अनुसार वर्तमान जॉब मार्केट को देखते हुए यह 'डे वन' और 'डे जीरो’ में इतने छात्रों को बढ़िया ऑफ़र मिलना संस्थान की प्लेसमेंट प्रोग्राम की सफलता मानी जाएगी। इसके अलावा, Accenture, Ericsson, Escorts, Infosys, Cognizant, Wipro, और Capgemini जैसी कम्पनियाँ कंपनियों ने भी कई बार KIIT कैम्पस में आयीं।
कई और कंपनियों ने 2021 कैंपस प्लेसमेंट प्रोग्राम में भाग लेने की पुष्टि की है, और अभी भी प्लेसमेंट प्रोग्राम शुरू है। कंपनियों द्वारा दिखाए गए अभी तक के उत्साह से पता चलता है कि अप्रैल 2021 तक शेष सभी छात्रों के लिए भी KIIT, प्लेसमेंट हासिल कर लेगा। 
KIIT  और KISS के संस्थापक प्रो. अच्युत सामंत ने कहा, "महामारी की वजह से लॉकडाउन के दौरान KIIT के अधिकारियों ने कड़ी मेहनत करके कंपनियों को वर्चुअल मोड पर लाया और छात्रों का प्लेसमेंट कराया।" उन्होंने कड़ी मेहनत के लिए ट्रेनिंग व प्लेसमेंट डिपार्टमेंट के प्रयासों की सराहना की।
कैंपस प्लेसमेंट भले ही ऑनलाइन आयोजित किए जा रहे हों, लेकिन पिछले शैक्षणिक सत्र की तुलना में KIIT  ने अपने रिकॉर्ड को बेहतर बनाया है। KIIT  स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और KIIT स्कूल ऑफ लॉ में कैंपस प्लेसमेंट हाल ही में शुरू हुआ है, और उम्मीद है कि ये दोनों स्कूल हर साल की तरह शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करेंगे।

KIIT  में प्लेसमेंट उपलब्धि पर पैरेंट्स और छात्र बहुत खुश हैं। कोविड -19 महामारी के फैलने के बाद, छात्रों के माता-पिता और अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर निराश हो गए थे। लंबे समय तक लॉकडाउन के कारण कई कंपनियों  द्वारा अपने स्टाफ कम किए जाने और यहां बड़े पैमाने पर छंटनी से प्लेसमेंट की सम्भावनाएँ काफ़ी कम लग रही थीं। लेकिन, सभी बाधाओं से पार पाते हुए KIIT  अपने 2020-21 बैच के लिए बहुत अच्छे कैंपस प्लेसमेंट सुनिश्चित कर रहा है। यह सब संस्थान के संस्थापक प्रो. अच्युत सामंत के नेतृत्व के कारण संभव हो सका , जिन्होंने कॉर्पोरेट जगत में KIIT की एक मजबूत ब्रांडिंग की नींव रखी। साथी ही ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल की सक्रियता की वजह से अच्छा प्लेसमेंट  सम्भव हो सका। 
रिसर्च में भी अग्रणी 
KIIT के छात्रों व फ़ैकल्टी ने रिसर्च के क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। वर्तमान में लगभग 100 रिसर्च और कंसल्टेंसी प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इनमे से कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियों द्वारा फ़ंडिंग प्राप्त हैं। विश्वविद्यालय की फ़ैकल्टी और रिसर्च स्कालर्ज़  के लगभग 12,000 रिसर्च पेपर विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्ज़ में प्रकाशित किए हैं। स्टूडेंट और फ़ैकल्टी के 4500 से अधिक रिसर्च पेपर Scopus  जैसे डाटाबेस में अच्छे सायटेशन इंडेक्स के साथ स्थान प्राप्त कर चुके हैं .
KIIT  ने 195 अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ शैक्षणिक टाई-अप किया है जिससे छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उत्कृष्ट अवसर प्राप्त होते हैं। KIIT  उच्च अध्ययन के लिए प्रतिष्ठित, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में, हर साल लगभग 500 छात्रों के शैक्षणिक प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करता है। इसके साथ ही, प्रसिद्ध शिक्षाविद, उद्योग जगत की जानी मानी हस्तियाँ, समय-समय पर छात्रों से बातचीत व अपने अनुभव साझा करने आती हैं। इनोवेटिव प्लेटफार्म नोबेल लेक्चर सीरीज़  के तहत, 22 नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने KIIT में चिकित्सा, रसायन विज्ञान, भौतिकी, जैव प्रौद्योगिकी से लेकर अर्थशास्त्र तक के विषयों पर लेक्चर दिए हैं।
एक विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के अलावा, शिक्षा और अनुसंधान पर संस्थान के ज़ोर का ही नतीजा है की KIIT को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय निकायों द्वारा काफ़ी अच्छे ग्रेड में मान्यता मिली हुई है। भारत सरकार द्वारा ने इसे 'इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस' के रूप में मान्यता दी है। और NAAC द्वारा यह 'A' ग्रेड में और इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए NBA द्वारा टीयर 1 (वाशिंगटन एकॉर्ड) में मान्यता प्राप्त है। इसका बी। टेक प्रोग्राम, प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET), UK  द्वारा मान्यता प्राप्त है।
भारत सरकार की वार्षिक, अटल रैंकिंग औफ इंस्टिट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स (ARIIA) 2020 की स्व-वित्तपोषित संस्थानों की कैटेगरी में KIIT को प्रथम स्थान दिया गया है। इसके अलावा KIIT,  टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) की 'वर्कप्लेस ऑफ द ईयर' कैटेगरी में 'अवार्ड्स एशिया 2020' का विजेता है। संस्थान को  13वें क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया- डीएल शाह क्वालिटी सिल्वर अवार्ड और AICTE द्वारा विश्वकर्मा पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। KIIT ने NIRF, टाइम्स हायर एजुकेशन (THE), QS रैंकिंग के साथ ही कई अन्य राष्ट्रीय और वैश्विक रैंकिंग में भी अच्छा स्थान हासिल किया है। 
 

संस्थान का देश में खेलों को बढ़ावा देने में भी खासा योगदान है। खेलों के लिए व्यापक बुनियादी ढाँचे के साथ साथ KIIT ने सैकड़ों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उभरने का अवसर प्रदान किया है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को बेहतर किया है। इन खेलों में ओलंपिक, विश्वविद्यालय खेल, राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments