वसई। मुंबई के पालघर जिले के नालासोपारा शहर के विरार रोड दत्तनगर (जाधव रेसिडेंसी) स्थित विजयालक्ष्मी हॉस्पिटल कोरोना टीका केंद्र का उद्घाटन वसई- विरार शहर महानगरपालिका के पूर्व उप महापौर उमेश नाइक के हाथो हुआ।
इस मौके पर विनय तिवारी (अध्यक्ष) सलाम वसई सेवा संघ, अरुण जाधव पूर्व नगरसेवक, निलेश चौधरी -वरिष्ठ समाजसेवी,बाबू गावड़े, अजित निपाने, अमोल कुरने, प्रदीप गुरव, डॉ विद्या सावंत उपस्थित रहे।
0 Comments