Mumbai : सुप्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती मंजू लोढ़ा की पोती सुश्री आयरा अभिषेक लोढ़ा की एक और नई उड़ान

मुंबई । बच्चों को यदि बचपन से ही परोपकार के संस्कार दिये जाये तो वह जैसे-जैसे बड़े होते है, वह संस्कार उनके माध्यम से फलीभूत होने लगते है। परमवीर द वार डायरी” की लेखिका व सुप्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती मंजू लोढ़ा की पोती सुश्री आयरा अभिषेक लोढ़ा ने महिलाओं के मासिक धर्म को ध्यान में रखकर  "हाई-5 ब्रांड" का शुभारंभ किया है। अभी वह मात्र 13 वर्ष की है।
नई पीढ़ी, नई सोच वाली सुश्री आयरा लोढ़ा ने महिलाओं के मासिक धर्म में होने वाली तकलीफों से निजात दिलाने और मासिक के समय में स्वास्थ्य अच्छा रहे इसलिए स्वस्थ खाद्य पदार्थों का गहन शोध किया तथा अपना एक "हाई-5 ब्रांड" तैयार किया है। जिसके उपयोग से उन्हें प्रोटीन, फाइबर व अन्य अनेक पोषक तत्व मिलेंगे। मासिक धर्म दरमियान शक्कर व तेल रहित, पूर्णत: स्वास्थ्यवर्धक इन खाद्य पदार्थों का सेवन विशेष लाभकारी होगा। 

ज्ञात हो वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुए लोकडाउन में घर बैठे हुए भी अपने समय का सदुपयोग नेक कार्य करते हुए सुश्री आयरा अभिषेक लोढ़ा ने अपने एक सहेली के साथ मिलकर पांच दिनों का वेबिनार किया, जिसमें इन दोनों छोटी सी बच्चियों ने अपने प्रयासों से धनराशी एकत्रित करके बेसहारा तथा अबोलों जानवरों के भरण-पोषण के लिए जानवरों की संस्था को दे दिया था।

Post a Comment

0 Comments