Politics : दिग्विजय सिंह ने फिर की तीखी टिप्पणी, तिलमिला गए मोदी फैंस

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अक्सर अपनी तीखी टिप्पणियों के लिए सुर्खियों में बने रहते है। जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत ने हालही में राज्यसभा में अपने मंत्रालय के कामकाज की चर्चा का जवाब दिया था। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत विष्णु पुराण से की थी। इसपर दिग्विजय ने तंज़ कसते हुए कहा “विष्णु पुराण शुरू कर ये मोदी पुराण सुनने लगे।”
गजेन्द्र सिंह शेखावत के बाद कांग्रेस नेता ने सदन में अपनी बात रखी और कहा कि मंत्री जी ने अपने भाषण की शुरुआत विष्णु पुराण से की जो 75 मिनट के भाषण में मात्र एक मिनट चला और बाकी टाइम मोदी पुराण ही चलता रहा। दिग्विजय और शेखावत के बयानों का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो को रिटायार्ड विंग कमांडर अनुमा आचार्य ने भी शेयर किया है।

अनुमा आचार्य ने वीडियो ट्वीट कर लिखा “राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह जी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को लिया आड़े हाथ और कहा मंत्री जी ने विष्णु पुराण से शुरू कर 74 मिनट मोदी पुराण सुनाया। मोदी पुराण सुनते सुनते भाजपा सांसद ही नींद के घाट उतरते चले गये। #मोदीभक्त_मंत्री”

इस ट्वीट को दिग्विजय ने शेयर करते हुए लिखा “मैं सन् 77 से विधान सभा लोक सभा और अब राज्य सभा का सदस्य हूँ लेकिन मंत्रियों की इस प्रकार की भक्ति मैंने कभी नहीं देखी। हर मंत्री भाजपा सरकार की तारीफ़ नहीं करता केवल मोदी सरकार की तारीफ़ करते नहीं थकता।”

दिग्विजय ने शिवराज सिंह चौहान पर भी हमला किया है। दिग्विजय ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा “हमने भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. व्यापम घोटाले की जांच शुरू हो गई थी। लेकिन सौदेबाजी करके बीजेपी ने हमारी सरकार गिरा दी। 35-40 करोड़ रुपये उन्होंने खर्च किए। हमने सरकार बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा पाए।”

कमलनाथ के कार्यकाल को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा, ”कमलनाथ का 15 महीने का कार्यकाल रचनात्मक रहा. असल में बीजेपी ने ये सरकार खरीदी है। शिवराज सरकार एक साल के कार्यकाल में व्यापम घोटाला-2 हो गया। शिवराज सिंह का पूरा परिवार घोटाले में लिप्त है।”

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए सिंह ने कहा “”ज्योतिरादित्य सिंधिया महत्वाकांक्षी थे। अगर वह बात मानते तो अगली बार मुख्यमंत्री बन जाते। कमलनाथ के बाद अगला नंबर उनका ही आता है।”

Post a Comment

0 Comments