जौनपुर, उत्तर प्रदेश। होलिका दहन पर एवं होली की पूर्व संध्या पर जहां जगह—जगह पकवान की तैयारी हो रही है और युवा रंग—गुलाल उड़ा रहे है वहीं दूसरी तरफ कुछ युवा शराब, भांग की दुकानों पर भीड़ जमाये हुए है, क्योंकि पर्व के दिन शराब और भांग की दुकानों की बंदी की घोषणा कर दी गई है। इसलिए रविवार को खूब शराब की बिक्री हुई।
अंग्रेजी और देशी दोनों दुकानों पर भीड़ लगी हुई थी। भीड़ का फायदा कतिपय दुकानदारों ने खूब उठाया। आरोप है कि अधिकतर दुकानों पर निर्धारित दर से ज्यादा लेकर बिक्री की गई। एक प्रतिष्ठान के संचालक का कहना है कि प्रतिदिन सामान्य बिक्री के मुकाबले बिक्री पांच से छह गुना अधिक हुई। यहीं हाल भांग का भी रहा। भांग और शराब दोनों की दुकानों पर युवकों की संख्या ज्यादा दिखाई दी। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश से होली पर्व के दिन सोमवार को शराब, बीयर व भांग की दुकानें बंद रहेंगी।
0 Comments