ठाणे(सवंददाता)। वेंटिलेटर आपूर्ति की निविदा स्वीकृत करने के लिए एक कंपनी से 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगने वाले ठाणे महानगर पालिका के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. राजू मुरुडकर को गत रविवार को ठाणे न्यायालय ने 13 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रखे जाने का आदेश दिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ए सी बी द्वारा उक्त निविदा प्रक्रिया में सहयोग करने वाले-5-6 पालिका कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।ठाणे मनपा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजू मुरुडकर ने पालिका अस्पताल के लिए 30 वेंटिलेटर की आपूर्ति हेतु स्वीकृती देने के नाम पर आपूर्ति कर्ता कंपनी से 15 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। कंपनी की शिकायत पर ए सी बी ने शिकायत की जांच की थी।डॉ. मुरुडकर ने रिश्वत की पहली किश्त 5 लाख रुपये ऐरोली के एक निजी चिकित्सालय में लाकर देने लेने के लिए कंपनी मालिक को बुलाया था।गत गुरुवार को एसीबी ने डॉ. मुरुडकर को 5 लाख की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को मा. न्यायालय ने उन्हें 11 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया था।11 अप्रैल को पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पुनः प्रस्तुत किया तो पुलिस की इस मांग पर की मामले की जांच पूरी नही हुई है,मा. न्यायालय ने 13 अप्रैल 2021 तक डॉ.मुरुडकर की पुलिस हिरासत और बढ़ा दी थी।अन्य निविदायें भी स्वीकारने के लिए डॉ. मुरुडकर ने रिश्वत ली होगी, ऐसी आशंका पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
0 Comments