नीलामी 30 अप्रैल को | Khabare Purvanchal

जौनपुर। अध्यक्ष नीलामी समिति/अपर जिला जज तृतीय महेन्द्र सिंह चतुर्थ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जनपद न्यायालय परिसर में स्थित दुकानों/प्रतिष्ठानों जैसे कैण्टीन नम्बर 2, कैण्टीन न्याय भवन, पान शाप 1, 3, 6, 7, वाहन स्टैण्ड न्याय भवन की नीलामी 30 अप्रैल 2021 को अपरान्ह 02 बजे परिसर सभागार में की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति/ठेकेदार नीलामी की शर्तों के तहत भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी को 29 अप्रैल 2021 के सायं 04 बजे तक धरोहर/प्रतिभूति की 25 प्रतिशत नकद धनराशि के रुप में नजारत अनुभाग में जमा करना अनिवार्य होगा। नीलामी सम्बन्धी विवरण एनआईसी की वेबसाइट, नोटिस बोर्ड दीवानी न्यायालय, जिला पंचायत, नगर पालिका परिषद, जिला चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट, लोक निर्माण विभाग, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि पर देखा जा सकता है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिये दीवानी न्यायालय के नजारत अनुभाग से सम्पर्क किया जा सकता है।

Khabare Purvanchal - खबरें पूर्वांचल

Post a Comment

0 Comments