मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मुंबई पब्लिक सीबीएसई स्कूल , प्रतिक्षा नगर,जोगेश्वरी पश्चिम में, विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश हेतु लॉटरी सिस्टम से 304 बच्चों का चयन किया गया। प्रवेश के लिए कुल 924 आवेदन पत्र स्वीकार किए गए थे। शिक्षण समिति अध्यक्ष संध्या विपुल दोशी, संयुक्त मनपा आयुक्त आशुतोष सलिल तथा शिक्षण अधिकारी महेश पालकर के मार्गदर्शन तथा उप शिक्षण अधिकारी सुजाता खरे , संगीता तेरे तथा अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देशन में पारदर्शी तरीके से विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश हेतु 304 बच्चों का चयन किया गया। लॉटरी के समय स्थानीय नगरसेवक राजू पेडणेकर तथा उप शिक्षण अधिकारी कीर्तिवर्धन कुडवे विशेष रूप से उपस्थित रहे। के पश्चिम के प्रशासकीय अधिकारी निसार खान ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लॉटरी द्वारा बच्चों का चयन किया गया।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए चयन प्रक्रिया को ऑनलाइन झूम तथा यूट्यूब के माध्यम से अभिभावकों को दिखाया गया। चयनित किए गए बच्चों में 34 बच्चे नर्सरी, 34 बच्चे जूनियर केजी ,34 बच्चे सीनियर केजी ,34 बच्चे पहली ,34 बच्चे दूसरी, 34 बच्चे तीसरी, 34 बच्चे चौथी, 34 बच्चे पांचवी, तथा 34 बच्चे छठी कक्षा में प्रवेश हेतु फाइनल किए गए। प्रशासकीय अधिकारी निसार खान ने मुंबई पब्लिक सीबीएसई स्कूल, प्रतिक्षा नगर की मुख्याध्यापिका तथा सभी सहयोगी शिक्षकों को धन्यवाद दिया।
0 Comments