पार्क रीजेंसी बिल्डिंग में हरे-भरे पेड़ो का कत्ल | केमिकल डालकर सुखाए जाते हैं वृक्ष

नालासोपारा : (संवाददाता) वसई-विरार शहर महानगरपालिका प्रभाग समिति ( ब ) नालासोपारा पूर्व अंतर्गत पार्क रीजेंसी बिल्डिंग सेंट्रल पार्क में हरे-भरे पेड़ो पर कैमिकल डालकर कटाई जोरो पर की जा रही हैं।ऐसा मामला प्रकाश में आया है।




नालासोपारा पूर्व के सेन्ट्रल पार्क स्थित पार्क रीजेंसी बिल्डिंग में सोसायटी के कुछ पदाधिकारियों द्वारा हरे-भरे पेड़ के जड़ में केमिकल (रसायन) डालकर पहले सुखवाया जा रहा है।उसके बाद पेड़ो की कटाई की जाती है जो कि उस सोसायटी में अलग अलग तरह के बृक्ष लगाए गए हैं आम,अमरूद,नारियल, वैगरह । लेकिन आज उस  सोसायटी की हालत यह है कि न आम का पेड़ बचा है और न ही चीकू का अमरूद के पेड़ के जड़ में भी केमिकल डाल दिया गया है पेड़ सूखने के कंगार पर है।मनपा द्वारा पेड़ काटने को लेकर किसी भी प्रकार का कोई परमिशन नही दिया गया है ।ऐसी जानकारी सोसायटी सूत्रों से प्राप्त हुई हैं।वही सलाम वसई सेवा संघ के अध्यक्ष विनय कैलाश तिवारी ने कहा कि अगर इस प्रकार से हरे पेड़ काटकर पर्यावरण का नुकसान किया जा रहा है तो सोसायटी के चेयरमैन, सेक्रेटरी व खजिनदार पर अपराधिक मामला दर्ज करके जेल के सलाखें में डाले ऐसे अपराधियों को सोसायटी में रहने का कोई अधिकार नही है।इससे  अच्छा जेल में रहे।और इसकी जांच की जाय कि ऐसे कितने पेड़ो पर केमिकल डाला गया है

Post a Comment

0 Comments