मुंबई: कांग्रेस के तत्कालीन कद्दावर नेता नारायण राणे को भारी मतों से पराजित करके शिवसेना विधायक बनी तृप्ति बाला सावंत ने आज महाराष्ट्र के विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल हो गई। इस अवसर पर भाजपा के अनेक बड़े नेता उपस्थित रहे। तृप्ति सावंत के पति स्वर्गीय प्रकाश (बाला) सावंत शिवसेना के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं में से एक रहे। मातोश्री के पहरेदार कहे जाने वाले बाला सावंत को शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे अपने बेटों के समान प्यार करते थे। उनकी मृत्यु के बाद हुए मध्यावधि चुनाव में तृप्ति सावंत को उनकी लोकप्रियता का पूरा फायदा मिला। यही कारण है कि उन्होंने नारायण राणे जैसे कद्दावर नेता को आसानी से हरा दिया।
शिवसेना ने पिछले विधानसभा चुनाव में तृप्ति सावंत का टिकट काट दिया। तृप्ति सावंत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़ी हुई। जनता ने उनको अच्छा वोट दिया परंतु उनको मिली अच्छे वोट के चलते ही शिवसेना यहां से हार गई। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को यहां कांग्रेस के टिकट पर जीत मिली। तृप्ति सावंत के भाजपा में शामिल हो जाने से शिवसेना की गढ़ कहे जाने वाले बांद्रा पूर्व विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी एक नई ताकत के रूप में उभर सकती है
0 Comments