मुंबई: कोरोना संक्रमण के चलते माध्यमिक तथा पूर्व माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा की मेरिट सूची में आने वाले मनपा विद्यार्थियों को दिया जाने वाला मानपत्र तथा मानधन इस वर्ष बच्चों को न देकर उनके अभिभावकों को दिया गया। साथ ही वार्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के शिक्षण अधिकारी महेश पालकर, उप शिक्षण अधिकारी सुजाता खरे तथा अधीक्षक अशोक मिश्रा के मार्गदर्शन में एच पूर्व विभाग के प्रभात कॉलोनी मनपा शाला सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा के 57 तथा माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा के दो विद्यार्थियों के अभिभावकों को एक–एक हज़ार नगद, मानपत्र तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
मार्गदर्शक शिक्षकों को भी मानपत्र तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया। प्रमुख अतिथि के रूप में प्रशासकीय अधिकारी छाया साल्वे, विभाग अधिकारी रेशमा जेधिया, जिला शिष्यवृत्ती समन्वयक दिलीप वड़े , रामचंद्र यादव तथा संतोष सिंह उपस्थित रहे। कोरोना संक्रमण के बावजूद शिक्षण अधिकारी महेश पालकर के उत्कृष्ट नियोजन के चलते मनपा बच्चों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा।
0 Comments