ठाणे(संवाददाता)। देश में यदि सवार्धिक भ्रष्ट विभाग की सूची तैयार की जाय तो महानगर पालिकाए प्रथम क्रमांक पर आती हैं, इस तथ्य को महानगर मुंबई के समीपस्थ उपनगर, ठाणे की महानगर पालिका के अधिकारी सत्यापित कर रहें हैं । हाल ही में ठाणे महानगर पालिका में (55वर्ष) आरोग्य विभाग के वैद्यकीय अधिकारी-राजू केरवा मुरुडकर को एक कंपनी से 15 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में एंटीकरप्शन ब्यूरो, ठाणे (ए सी बी)ने रंगे हाथ पकड़ा हैं।
रिश्वतखोरी प्रतिबंधक विभाग, ठाणे ने ठाणे महानगर पालिका में वैद्यकीय अधिकारी के रूप में कार्यरत राजू केरवा मुरुडकर को 15 लाख रुपये की पहली किश्त 5 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं।ए सी बी ठाणे से नवी मुंबई में- इमिनो शॉप इण्डिया प्रा. लि. के संचालक/मालिक - शिवम भल्ला ने की थी।ए सी बी के अधिकारियों ने जाल बिछाकर वैद्यकीय अधिकारी-मुरुडकर को रिश्वत की पहली किश्त लेते हुए, उनके निजी अस्पताल-"लाइफ लाइन हॉस्पिटल" आंबेडकर रोड, सेक्टर-3 एरोली,नवी मुंबई में 5 लाख की पहली किश्त ग्रहण करते हुए दि०=08-04-2021 को सायं 08:31 बजे गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार 'वेंटिलेटर सप्लायर' उक्त कंपनी के संचालक से वैद्यकीय अधिकारी-राजू केरवा मुरुडकर ने वेंटिलटर्स की आपूर्ति के लिए जारी की गयी निविदा को स्वीकृत करने के लिए 15 लाख की रिश्वत मांगी थी, जिसकी पहली किश्त-5 लाख लेते हुए उक्त वैद्यकीय अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया हैं।वैद्यकीय अधिकारी, ठाणे मनपा की गिरफ्तारी से सभी मनपा अधिकारी सहमे हुए हैं। कोरोना महामारी के काल में लोगों के स्वास्थ्य की चिंता न करते हुए, भ्रष्ट वैद्यकीय अधिकारी-राजू केरवा मुरुडकर, निजी लाभ के लिए अपने पद-प्रतिष्ठा की परवाह न करते हुए, जनजीवन से खिलवाड़ कर रहा हैं
0 Comments