कोरोना का कहर: Google पर 'RT-PCR' और 'Oxygen Cylinder' जैसे Covid-19 से जुड़े शब्द हो रहे सबसे ज्यादा सर्च | Khabare Purvanchal

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से विकराल हालात होते जा रहे हैं। हर दिन कोरोना अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। बुधवार को भारत में 24 घंटे में 3 लाख 14 हजार 835 नए संक्रमित मिले हैं। Covid-19 के मामलों में बढ़ोतरी आने की वजह से ऑनलाइन सर्च पैटर्न (Online Search Pattern) में भी बदलाव आया है। अब लोग कोरोना से जुड़ी जरूरी चीजों को सर्च कर रहे हैं। यूजर्स द्वारा किए जा रहे हैं इन सर्च में 'रेमेडिसविर इंजेक्शन', 'आरटी-पीसीआर टेस्ट', 'ऑक्सीजन सिलेंडर' और 'अस्पताल में बेड' जैसे वर्ड्स शामिल हैं। 

इन टर्म्स को किया जा रहा है सबसे ज्यादा सर्च  
इंडियन एक्सप्रेस द्वारा जुटाएं गए डेटा के मुताबिक महाराष्ट्र के लोग 'रेमेडिसविर नियर मी' टर्म को सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं। वहीं दिल्ली में रहने वाले लोग 'ऑक्सीजन सिलेंडर नियर मी', 'कोविड आरटी पीसीआर टेस्ट नियर मी' और 'कोविड हॉस्पिटल नियर मी' जैसे टर्म्स को सर्च कर रहे हैं। इसके अलावा 7 से 13 मार्च के बीच लोगों के सर्च में एक और टर्म बढ़ा है वो है 'कोविड वैक्सीनेशन सेंटर नियर मी'। 



हर घंटे 200 से ज्यादा लोग रेमेडिसविर के बारे में कर रहे हैं सोशल पर पोस्ट 
कोरोना वायरस से जुड़ी इन जरूरी चीजों की खोज करने वाले लोग गूगल (Google) के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्मों का भी सहारा ले रहे हैं। लोग इन प्लेटफार्म पर पोस्ट कर अपने करीबियों और रिश्तेदारों से मदद ले रहे हैं। 7 अप्रैल तक के डेटा के मुताबिक 'रेमेडिसविर' शब्द को हर घंटे 200 से ज्यादा लोग अपने पोस्ट में यूज कर रहे हैं। 

Post a Comment

0 Comments