Jaunpur : घड़रोज की टक्कर से टेम्पो चालक की मौत | Khabare Purvanchal

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हुरूहरी गांव स्थित शिव मंदिर के समीप घड़रोज की टक्कर से टेम्पो चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सतीश 28 वर्ष पुत्र बरखूं निवासी चकगोविंदपुर रोज की भांति केराकत से अपनी टेंपो जौनपुर लेकर जा रहा था। हुरहुरी स्थित शिव मंदिर के पास घड़रोज के जोरदार टक्कर से टेंपो पलट गई। जिसमें उसको काफी गम्भीर चोटें आई। ग्रामीणों के सहयोग से चालक को केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



Post a Comment

0 Comments