मुंबई: टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण को समाप्त करेगा। इसलिए देश के सभी नागरिकों को बिना किसी भय या संकोच के टीका लगवाना चाहिए। मुंबई भाजपा प्रवक्ता तथा सह मीडिया प्रमुख उदय प्रताप सिंह ने आज सायन अस्पताल टीकाकरण केंद्र में जाकर कोवैक्सीन का प्रथम डोज लेने के बाद उपरोक्त बातें कहीं। उन्होने लोगों से बिना किसी डर के टीका लगवाने की अपील की। उदय प्रताप सिंह ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि अगले दो माह के भीतर देश में 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को टीका लग जाएगा।
0 Comments