शिवसेना ने की बुजुर्गों की सराहनीय मदद | Khabare Purvanchal

शिवसेना ने की बुजुर्गों की सराहनीय मदद | Khabare Purvanchal


मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर शिवसेना शाखा क्रमांक 86 तथा  भैरवनाथ जन सेवा संस्था द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में पहचान पत्र, वाकर तथा छड़ी का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अंधेरी पूर्व, विभाग संगठक प्रमोद सावंत ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की मदद करना हमारी संस्कृति और परंपरा रही हैं। इस अवसर पर सागबाग विभाग की नवनिर्वाचित युवा सेना पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। उपस्थित प्रमुख लोगों में शाखा प्रमुख विपिन शिंदे, महिला शाखा संगठक सरिता ताई रेवाले, मुंबई टैक्सी मालक सेना के उपाध्यक्ष आलम भाई सलमानी ,युवा शाखा अधिकारी किरण पुजारी का समावेश  रहा।

Post a Comment

0 Comments