ट्रेन से कटने पर एक व्यक्ति की गयी जान | Khabare Purvanchal

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पचवर डगरा के समीप एक अधेड़ का शव रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान सुबास विश्वकर्मा 40 वर्ष निवासी सुरहुरपुर केराकत के रूप में हुई। अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रैक पार करते समय सुबाष गोंदिया एक्सप्रेस के चपेट में आ गया होगा जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। सुबह पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर शव का पंचनामा करते हुये अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

Khabare Purvanchal - खबरें पूर्वांचल

Post a Comment

0 Comments