समाजवादी पार्टी ने मनाया ज्योतिबा फुले की जयंती | Khabare Purvanchal

समाजवादी पार्टी ने मनाया ज्योतिबा फुले की जयंती  | Khabare Purvanchal


जौनपुर। नगर के अलफस्टीनगंज स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के निर्देशानुसार महासचिव हिसामुद्दीन के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने महात्मा ज्योतिबा राव गोविंद राव फुले की जयन्ती मनायी। इस मौके पर दीपचन्द राम ने कहा कि ज्योतिबा फुले सच्चे महान समाज सुधारक थे जो गरीबों की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहते थे। इस अवसर पर अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष समर बहादुर यादव एडवोकेट, श्रवण जायसवाल, कमालुद्दीन अंसारी, हीरालाल विश्वकर्मा, अजमत अली, सहनवाज खां, धर्मेन्द्र सोनकर, मोहम्मद तौफीक, वसीम अख्तर, शकील राईनी, शाहीद कमर, अरुण कुमार यादव, अलमाश सिद्दीकी, दिनेश यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments