पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपनी ही सरकार के खिलाफ साजिश का आरोप लगाते हुए बॉलीवुड मूवी इंकलाब का एक हिस्सा इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 1984 की इस फिल्म की क्लिप शेयर करते हुए इमरान खान ने अपनी सरकार के खिलाफ साजिशों की तुलना मूवी से की है। उन्होंने लिखा है, 'भ्रष्ट माफियाओं के द्वारा पहले ही दिन से इसी तरह से पीटीआई सरकार के खिलाफ साजिश की जा रही है।' उन्होंने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा है कि इसी तरह से हमारी सरकार के खिलाफ भी साजिश हो रही है। इमरान खान ने मूवी की जो क्लिप शेयर की है, उसमें फिल्म में भ्रष्ट राजनेता के तौर पर दिख रहे कादर खान सरकार को गलत तरीकों से हटाने को लेकर बात कर रहे हैं।
क्लिप में कादर खान के शब्दों की तुलना इमरान खान ने अपने विपक्षियों से की है। वीडियो क्लिप में कादर खान कहते हैं, 'यह किसी गीता में नहीं लिखा है कि जो सरकार चल रही है, उसे हमेशा रहना चाहिए। हमें भी सरकार बनाने का पूरा हक है। इसके लिए हमें इलेक्शन जीतना होगा। इसके लिए हमें वोट करना होगा और इसके लिए हमें जनता का विश्वास हासिल करना होगा। इसके लिए जरूरी यह है कि हमें सरकार से जनता का विश्वास हटाना होगा और इसके लिए हमें ऐसा माहौल तैयार करना होगा कि लोग थक-हारकर किसी को भी बिठाने को तैयार हो जाएं।'
इसके आगे कादर खान करते हैं कि हमें पूरे देश में ऐसा माहौल बनाना होगा कि देश में दंगे फैल जाएं और फिर जब माहौल खराब हो तो हम मंचों से सरकार की आलोचना करें। इमरान खान की इस पोस्ट पर लोग भी खूब मजे ले रहे हैं। पत्रकार नायला इनायत ने इमरान खान के वीडियो को लेकर लिखा है कि गुड बॉलीवुड। इमरान खान के बचाव करने के लिए। हालांकि इंटरनेट पर वायरल होने के बाद इमरान खान ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है। इसके बाद भी ट्विटर पर लगातार इसकी चर्चा हो रही है। कई यूजर्स ने लिखा है कि आखिर अब इमरान खान को अपने विपक्षियों की निंदा के लिए बॉलीवुड का सहारा लेना पड़ रहा है।
एक यूजर ने इमरान खान पर तंज करते हुए लिखा है कि वह कुछ दिन पहले बॉलीवुड के नैतिक पतन की बात कर रहे थे। अब वह अपने विपक्षियों पर हमले के लिए उसी की एक फिल्म की क्लिप का इस्तेमाल कर रहे हैं। यही नहीं इंस्टाग्राम से इमरान खान के पोस्ट डिलीट करने के बाद भी लोग हमला बोल रहे हैं और इसे इमरान सरकार का एक और यूटर्न बता रहे हैं।
0 Comments