मुंबई: कोरोना संक्रमण के चलते सेवानिवृत्त होने वाले मनपा शिक्षकों की विदाई का कार्यक्रम भले ही स्थगित हो ,परंतु कुछ आत्मीय जनों द्वारा उन्हें प्रत्यक्ष शुभकामनाएं मिल जाती हैं। मांलाड स्थित लिबर्टी गार्डन मनपा हिंदी शाला के प्रभारी मुख्याध्यापक लल्लन सिंह कल से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। आज उनके अंतिम कार्य दिवस के अवसर पर मनपा शिक्षण विभाग के अधीक्षक अशोक मिश्र ने उनके विद्यालय में जाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि लल्लन सिंह शिक्षण विभाग के आदर्श अध्यापक रहे। इस अवसर पर मुख्याध्यापक अरविंद सिंह, मुख्याध्यापक रामराज पाल, वरिष्ठ शिक्षक शिव शंकर तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक एवं पत्रकार गुलाबधर पांडे समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।
0 Comments