समाजसेवी धर्मदेव पांडे का कोरोना से निधन |Khabare Purvanchal

मुंबई: समाजसेवी धर्मदेव पांडे (86) की कोरोना से निधन की खबर श्री चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गई। कलवा निवासी धर्मदेव पांडे पिछले दिनों से बीमार थे । उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 23 अप्रैल को शाम 4 बजे उनका निधन हो गया। स्व. धर्मदेव पांडे की पुत्री, पूर्व मुख्य शिक्षिका उर्मिला उपाध्याय द्वारा उपरोक्त जानकारी मिलते ही शिक्षा जगत से जुड़े आर आर पांडेय, रामहित यादव चंद्रकेश सिंह, जगदीश गायकवाड, कन्हैया राय, नरसिंह राय, नरेंद्र सिंह, राधेश्याम पांडेय, विनोद्कुमार मिश्रा, लीलावती सिंह, अरविंद कुमार पांडेय, मोहिनी कावले, उषा पथनवार, जसपाल कौर, रनवीर कौर, स्नेहा शिंदे, प्रितपाल कौर अरोरा, विजय यादव,उपेन्द्र राय,लल्लन यादव, आलोक सिंह, राजेन्द्र मौर्या, ओमप्रकाश मिश्रा, आनंद सिंह ,वरिष्ठ शिक्षक हवलदार सिंह आदि ने गहरा दुख प्रकट किया है।

Post a Comment

0 Comments