हिंदी भाषियों के बीच लोकप्रिय विधायक ,प्रताप सरनाईक |Khabare Purvanchal

भायंदर: राजनीति में 30 वर्षों का अनुभव सहेजे विधायक प्रताप सरनाईक ने लोगो की समस्या को करीब से देखा है। तीन बार से लगातार विधायक के रूप में निर्वाचित हो रहे प्रताप सरनाईक को राजनीति की सूझबूझ उनके पिता साहित्यकार बाबूराव सरनाईक से प्राप्त हुई। मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे प्रताप सरनाईक का संघर्षों से नाता रहा है। छोटे से व्यवसाय को आगे बढ़ाते हुये सरनाईक ने विहंग ग्रुप आफ कंपनीज के माध्यम से हजारों लोगों को रोजगार दे रहे हैं। बेहद सरल एवं कर्मठ प्रताप सरनाईक ने ठाणे महानगरपालिका से निगम पार्षद के रूप में अपनी राजनीतिक पारी प्रारंभ की। प्रताप सरनाईक के सभी सामाजिक एवं राजकीय गतिविधियों में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती परिषा सरनाईक एवं पुत्र विहंग सरनाईक,पुर्वेश सरनाईक सहयोग करते हैं।
 सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे विधायक सरनाईक ओवला माजीवड़ा विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को दूर करने का सदेव कार्य किया है। मीरा भायंदर शिवसेना संपर्क प्रमुख होने के साथ प्रताप सरनाईक ने मीरा भयंदर शहर में शिवसेना का विस्तार करने में कोई कसर नहीं रखी। प्रताप सरनाईक के मानने वालों का मीरा भयंदर,ठाणे,कल्याण डोम्बिवली,एवं मुम्बई में एक बड़ा वर्ग है। कला प्रेमी, साहित्यकार एवं पत्रकार लोगों मे सरनाईक की बेहद रुचि रही है। मराठी भाषी लोगों के साथ साथ पर प्रांतीय लोगों में भी सरनाईक के चाहने वालों का एक बड़ा तबका है। प्रताप सरनाईक एक अच्छे राजनेता के साथ-साथ कुशल उद्योजक एवं अच्छे इंसान भी हैं। शिवसेना के अलावा भी प्रताप सरनाईक का अन्य राजकीय दलो में भी माधुर्य संबंध है। लोगों के दिलों में बस कर लोगों की जरूरतों को समझने वाले विधायक प्रताप सरनाईक पर मीरा भयंदर शहर के मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को नाज है। ओवला माजीवाडा मतदार क्षेत्र के लोगो को परिवार की तरह समझने वाले विधायक सरनाईक की लोकप्रियता का लोग लोहा मानते है। प्रताप सरनाईक को लोग विश्वास और सौहार्द के प्रतीक के रूप में देखते है। आज सरनाईक शहर के लोगो से भले दूर है पर लोगो के दिलो में बिल्कुल छाये हुये है। निरोगी एवम सुंदर स्वास्थ्य निरंरर बना रहे। सब शुभ और मंगलमय हो...!!

Post a Comment

0 Comments