पत्रकार शम्भूनाथ सिंह के अनुज के निधन पर साथी शोकाकुल | Khabare Purvanchal

जौनपुर। जौनपुर प्रेस क्लब के महामंत्री एवं वरिष्ठ पत्रकार शम्भू नाथ सिंह के अनुज यशनाथ सिंह साफ्टवेयर इंजीनियर की सोमवार को कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गयी। उनके निधन खबर आते ही मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई। इस दुखद घटना पर जौनपुर प्रेस क्लब ने अध्यक्ष कपिलदेव मौर्य की अध्यक्षता में शोकसभा करके मृतक के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। साथ ही इस असीम पीड़ा को सहन करने हेतु परिवार को शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना किया। 



बता दें कि दो दिन पहले यशनाथ सिंह सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित हुए जिनका उपचार शुरू हुआ लेकिन कोरोना का संक्रमण इतना शक्तिशाली रहा कि लंश को ही दो दिन में खत्म कर दिया। इसके चलते वह असमय काल के गाल में चले गये। शोकसभा में जौनपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्षगण फूलचन्द यादव, बृजेश यदुवंशी, कोषाध्यक्ष आशीष पाण्डेय, राकेशकान्त पाण्डेय, मंत्रीगण अवधेश तिवारी, मो. अब्बास, राजकुमार सिंह, अजीत सिंह, कौशल पाण्डेय, अरूण श्रीवास्तव, डा. लल्लन मौर्य, शशिकान्त मौर्य, मंगला प्रसाद तिवारी, छोटे लाल सिंह, दिवाकर दूबे, सुजीत वर्मा, कमलेश मौर्य, मेंहदी हसन सामिन आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments