वसई तालुका में ऑक्सिजन व वैक्सीन की किल्लत |Khabare Purvanchal

वसई (संवाददाता) । वसई तालुका में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ रही है और वर्तमान में 6,000 रोगियों का सरकारी और विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 
जानकारी के अनुसार तालुका में ऑक्सीजन और वैक्सीन की अपर्याप्त आपूर्ति के कारण, रोगियों और उनके
 रिश्तेदारों का जीवन अधर में लटका हुआ है।इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुये हमारे नेता व राज्यमंत्री बच्चू कड़ू से संपर्क किया।उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुये आरोग्य मंत्री राजेश टोपे व राजेन्द्र शिगड़े को उक्त सन्दर्भ में उपयुक्त कार्रवाई करने का निवेदन किया है। प्रहार जनशक्ति पक्ष ठाणे के सम्पर्क प्रमुख व पालघर जिलाध्यक्ष हितेश जाधव ने उक्त जानकारी हमारे संवाददाता को दी है ।

Post a Comment

0 Comments