विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क परामर्श शिविर का हुआ आयोजन | Khabare Purvanchal

जौनपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नगर के मछलीशहर पड़ाव स्थित एसआरएस हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अभय प्रताप सिंह ने 50 से अधिक अस्थि मरीजों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं निदान बताया। डा. अभय सिंह ने बताया कि अनियमित खान-पान और खराब जीवनशैली की वजह से घुटने और अन्य अस्थि रोग की समस्यायें पैदा हो रही है। अतः संतुलित भोजन और नियमित व्यायाम द्वारा हम सभी कई तरह के रोगों से बच सकते हैं। डा. सिंह ने बताया कि हमारे यहाँ आर्थोस्कोपिक विधि द्वारा बिना टांके और चीरे के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही कई तरह के जटिल स्पोर्ट इंजरी, घुटने और कूल्हे के आपरेशन की व्यवस्था है। आये समस्त आगंतुकों का स्वागत डा. सुष्मिता सिंह (रेडियोलॉजिस्ट) ने किया। आभार डा. आरपी सिंह ने व्यक्त किया



Post a Comment

0 Comments