मुंबई: महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. किशोर सिंह ने राजस्थान की गहलोत सरकार के उस निर्णय का स्वागत किया है, जिसमें शादी के लिए छपने वाले निमंत्रण कार्ड पर वर वधु के जन्म दिनांक को अनिवार्य रूप से प्रकाशित करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ बाल विवाह को रोकने में सफलता मिलेगी, अपितु सामाजिक जन जागरण का भी निर्माण होगा। डॉ. किशोर सिंह ने कहा कि तमाम कानूनों तथा प्रयासों के बावजूद अभी भी देश के कई भागों में बाल विवाह धड़ल्ले से हो रहा है ,जो चिंता का विषय है। गहलोत सरकार ने बाल विवाह में शामिल लोगों तथा परिवारों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। ऐसे में बाल विवाह को रोकने में काफी सफलता मिलने की संभावना बताई जा रही है ।
0 Comments