वाराणसी। महमूरगंज में शनिवार रात दवा कारोबारी पंकज राय (54) को मनबढ़ युवकों ने गोली मार दी थी। क्राइम ब्रांच और भेलूपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपितों की पहचान कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपित के पास से लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई है। मुख्य आरोपित महमूरगंज के अजय कुमार वर्मा ने पूछताछ में बताया कि दवा लेने को लेकर विवाद हुआ। फिर उसने मां की गाली दी। यह उसे नागवार लगा।
गिरफ्तार आरोपितों में अजय कुमार वर्मा, महमूरगंज का ही अनिल कुमार प्रजापति, सिगरा के संत रघुवरनगर का सागर हैं। पुलिस के मुताबिक अजय ने बताया कि मां की गाली देने के बाद उसे ठेस पहुंची थी। बताया कि मां की तबीयत खराब थी। रात करीब नौ बजे वह दवा लेने आया था। दुकानदार पंकज राय ने दवा नहीं दी। ऊपर से गाली देते हुए भगा दिया। इसके बाद वह चला गया और अपने दोस्त सागर को बुलाया। महमूरगंज में ही एक लान के पास बैठकर दोनों ने शराब पी। फिर अनिल को बुलाया। तीनों बाइक से आये। करीब पौने 10 बजे दुकानदार को बुलाकर गोली मार दी। फिर भाग निकले। सागर साड़ी की दुकान पर काम करता है, जबकि अनिल की मिट्टी के बर्तन की दुकान है। दवा दुकानदार के कर्मचारी आशीष बिंद की तहरीर पर तीनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। अजय की लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस, एक खोखा और घटना में प्रयुक्त दो स्कूटी बरामद की गई है। 24 घंटे से कम समय में गिरफ्तारी करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय, भेलूपुर इंस्पेक्टर अमित मिश्रा, महमूरगंज चौकी प्रभारी अनुज तिवारी, दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी रहे। डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने बताया कि पूरी टीम के लिए 10 हजार के इनाम की घोषणा की।
0 Comments