शिक्षकों की गर्मी की छुट्टियों को लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र | Khabare Purvanchal

मुंबई: आदर्श शिक्षक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा शिक्षा मंत्री वर्षा ताई गायकवाड को पत्र लिखकर पहली कक्षा से लेकर 9वी कक्षा तक ऑनलाइन क्लास बंद करने तथा ग्रीष्मावकाश देने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा कक्षा 1ली से 9वीं  तक के विद्यार्थिओं को बिना लिखित परीक्षा  लिए उपरोक्त संदर्भ द्वारा  RTE के अंतर्गत पास करने के लिए कहा गया है। परंतु अभी भी इन क्लासों का आनलॉइन पढ़ाई चालू है । 

शिक्षक 15 जून 2020 से लगातार ऑन लाइन अध्यापन का कार्य कर रहे है।ग्रीष्मावकाश की छुट्टी  1मई से 14 जून  हर वर्ष रहती है। अभिभावक और बच्चे  अपने अपने गांव छुट्टी में जाते है।अभी भी अभिभावकों और बच्चों के मन मे संदेह व्याप्त है। वे गांव जाए कि नही? बहुत से लोगो के घरों में शादी भी पड़ी है। जब 1ली से 9वीं के बच्चों को बिना परीक्षा पास करना है ,उनकी मार्क लिस्ट कैसे बनानी है उपरोक्त संदर्भ में स्पष्ट है । फिर सरकार ऑनलाइन क्लास क्यों नहीं बंद करने का जी. आर. निकाल रही है?सरकार द्वारा बच्चों को पास करने का जी. आर. आ गया लेकिन अभी तक ऑनलाइन क्लास बंद करने का जी. आर. नहीं आया है। मुख्याध्यापक /विद्यालय विद्यार्थियों का रिज़ल्ट बनाए कि ऑनलाइन क्लास चलाए। यह असमंजस की हालत हर विद्यालय में  मुख्याध्यापक और शिक्षकों की है।सरकार से अनुरोध है कि आनलॉइन क्लास बंद की जाए तथा ग्रीष्मावकाश की छुट्टी 1मई से 14 जून 2021तक  तक दी जाए।

Post a Comment

0 Comments