मुंबई: कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में समन्वय के लिए महाराष्ट्र भेजे गए केंद्रीय दल की रिपोर्ट से साफ होता है कि महाराष्ट्र सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में ना सिर्फ लापरवाह है, अपितु इस दिशा में महाराष्ट्र सरकार द्वारा किए गए इंतजाम, निम्न स्तर के साबित हुए हैं। उत्तर भारतीय मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम की जांच रिपोर्ट से साफ है कि बुलढाणा, सातारा ,औरंगाबाद ,नांदेड़ , पालघर ,अमरावती, जालना और लातूर जिलों में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर ,महाराष्ट्र सरकार द्वारा लापरवाही की जा रही है।
सरकार द्वारा बेड इंतजाम से लेकर ऑक्सीजन की आपूर्ति में अनियमितता तथा लापरवाही की जा रही है। खराब पड़े वेंटिलेटर की मरम्मत कराने की दिशा में सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया। जयप्रकाश सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की लापरवाही तथा ढुलमुल रवैए के चलते कोरोना संक्रमण का खतरा गंभीर बना हुआ है। जयप्रकाश सिंह ने कहा कि महाआघाडी की वसूली सरकार ने हर क्षेत्र में वसूली के अलावा कोविड-19 के इस काल में स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दिया होता तो शायद महाराष्ट्र इस गंभीर परिस्थिति से बच गया होता ।
0 Comments