पूर्व महापौर ने की महिला बचत गट की मदद | Khabare Purvanchal



मुंबई: महाराष्ट्र के परिवहन तथा संसदीय कार्य मंत्री एड अनिल परब के निर्देशानुसार मुंबई के पूर्व महापौर तथा सांताक्रुज पूर्व के शिवसेना नगरसेवक प्रिं विश्वनाथ महाडेश्वर के प्रयत्नों से विभाग क्रमांक 87 में बचत गट से जुड़ी महिलाओं को सिलाई एवं खाद्य पदार्थ बनाने के काम आने वाले साहित्य  का मुफ्त वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व महापौर प्रि. विश्वनाथ महाडेश्वर के अलावा ऑडी महिला बचत गट, निर्भया महिला बचत गट, मैत्रिण महिला बचत गट के पदाधिकारी तथा सभासदों के अलावा सीडीओ नितिन घरत तथा सीओ नम्रता जुवले उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments