मुंबई: वैश्विक महामारी कोविड-19 की दुसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। कोरोना वायरस की दुसरी लहर में सबसे ज्यादा युवा संक्रमित हो रहें और उनमें से कुछ की जाने चली जा रही हैं। इस महामारी के रोकथाम के लिए केंद्र व राज्य सरकारों को ओर से अनेक उपाय किये जा रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 संक्रमण के फैलने से रोकने हेतु अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरे प्रदेश को लाक डाउन किया गया है। जिसकी वजह से अनेक दुकानें व कार्यालय बंद पड़े हैं।जिसकी वजह से तमाम लोग बेरोजगार होकर घर में बैठे हैं। जिसके कारण अब उन सभी के लिए जीवनयापन की समस्या पैदा हो गई है।
वहीं हर दिन कमाने खाने वाले लोगों को अब अपने परिवार के लिए दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं को देखते क्षेत्रीय गौरव सेवा संस्था के तत्वाधान में अनिल निर्भय सिंह (समता बैंक) व संस्था के अन्य सदस्यों के सहयोग से मुंबई के कांदिवली पूर्व के जानू पाड़ा वैभव नगर में 250 जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री भेंट किया गया। इस अवसर पर क्षत्रिय गौरव सेवा संस्था के संस्थापक सुधाकर सिंह विशेन, अनिल निर्भय सिंह, भाजपा मुंबई प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह, एच.एन.सिंह (प्रताप बैंक), वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह, एडवोकेट विनोद सिंह, डॉ.मयंक सिंह, संदीप त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, संदीप सिंह व राकेश सिंह इत्यादि मान्यवर उपस्थित रहे।
0 Comments