मुंबई: भारतीय सदविचार मंच द्वारा दत्तक लिये हुए गांव काजूपाढा़ (घोड़बंदर रोड,ठाणे) के अधिकांश घर (लगभग 50 घर) पिछले दिनों आये ताउते तूफान के कारण ढह गये थे।संस्था ने अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन करते हुए वहां के गरीब निवासियों के लिए 24/5/21 को खाद्य सामग्री किट,सैनिटाइजर,और फेस मास्क भेजा।खाद्य सामग्री रवाना करने के मौके पर संस्था अध्यक्ष डाॅ.राधेश्माम तिवारी ,कोषाध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय और काजूपाढा़ प्रभारी रत्नेश दुबे उपस्थित थे।
वहां के निवासियों ने आपसी तालमेल से भेंजी गयी खाद्य सामग्री का भली भांति वितरण कर लिया।काजूपाढा़ की संस्था की स्थानीय समिति के सदस्यगण-प्रमोद तिवारी,सचिन मोरे,देवराज यादव,गेनालाल चौरसिया,सुरेन्द्र जयसवार, प्रह्लाद कानू, रामलुट्टुर विश्वकर्मा , अमित शर्मा , संतोष गुप्ता , गुरुदेव पाठक , विष्णु प्रजापति, सुनील नायर, निसार नडाफ, गुलाब यादव, विजेन्द्र यादव ने संस्था अध्यक्ष डाॅ.राधेश्याम तिवारी एवम् पूरी संस्था को कठिनाई के समय में साथ देने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया है।
0 Comments