जौनपुर. उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मेडिकल कॉलेज में अगले 8 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज कहा कि जौनपुर व आसपास के जिलों के लोगों का बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज का सपना साकार होता दिख रहा है। यहां एमबीबीएस की 100 सीट पर छात्रों का दाखिला होने के बाद अगले 8 अगस्त से कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पहले बैच की पढ़ाई के लिए हास्टल, एकेडमिक क्लास व ओपीडी तैयार की जानी है। यह कार्य 8 अगस्त से पहले तैयार हो जाएगा तो पूरा मेडिकल कालेज तैयार होने का 30 तक का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कार्यदाई संस्था राजकीय निमार्ण निगम के साथ बैठक कर रणनीति तय की गई है। पहले चरण में जिन कार्यों को तैयार करके देना है उसमें 300 बेड का छात्रावास, 100 बेड का जूनियर रेजिडेंट का छात्रावास, 50 बेड इंटर्न पुरुष व 50 बेड इंटर्न महिला छात्रावास बनाया जाना है।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक भवन में भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल, तृतीय तल, चतुर्थ तल का आरसीसी का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। मुख्य शैक्षणिक भवन में भूतल व प्रथम तल में 65 फीसद, द्वितीय तल में 50 फीसद, तृतीय तल में 46 फीसद, चतुर्थ तल में 1. फीसद आरसीसी छत पूर्ण हो सकी है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में मेडिकल कालेज जौनपुर परिसर में स्थित भवनों एवं मशीनों को हटाए जाने की ई-निविदा की समस्त कार्रवाई पूर्ण की जा चुकी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पहले बैच के शुरू होने से पहले ओपीडी शुरू करनी है। इसको लेकर आठ अगस्त से पहले छात्रावास, एकेडमिक क्लास तैयार की जाएगी। कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम आजमगढ़ को निर्देश दिया गया है, हर भवनों को समय से तैयार करके हैंडओवर करे, जिससे अगस्त से ओपीडी व पठन-पाठन शुरू हो सके।
0 Comments