मुंबई बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित सांताक्रुज पूर्व मनपा हिंदी शाला की आदर्श मुख्य अध्यापिका श्रीमती उर्मिला सी त्रिपाठी का आज शाला परिवार की तरफ से सेवानिवृत्ति अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक डॉ नागेश पांडे ,शिवपूजन पांडे, भरत पांडे, श्रीप्रकाश त्रिगुणायत, विजयबहादुर यादव , रतिराम पाल,जनार्दन यादव इंद्रसेन चौबे, बृजेश यादव, अंजू चौबे ,दीपिका सोरटे, अरुणा चौधरी, मनीषा कांदलगांवकर,मनीषा कांबले उपस्थित रहे।
0 Comments