मुख्याध्यापिका उर्मिला त्रिपाठी सेवानिवृत्त |Khabare Purvanchal

 मुंबई बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित सांताक्रुज पूर्व मनपा हिंदी शाला की आदर्श मुख्य अध्यापिका श्रीमती उर्मिला सी त्रिपाठी का आज शाला परिवार की तरफ से सेवानिवृत्ति अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक डॉ नागेश पांडे ,शिवपूजन पांडे, भरत पांडे, श्रीप्रकाश त्रिगुणायत, विजयबहादुर यादव , रतिराम पाल,जनार्दन यादव इंद्रसेन चौबे, बृजेश यादव, अंजू चौबे ,दीपिका सोरटे, अरुणा चौधरी, मनीषा कांदलगांवकर,मनीषा कांबले उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments