श्री सत्यनारायण कथा का मड़ैया गांव में भव्य आयोजन संपन्न |Khabare Purvanchal

जौनपुर (सवांददाता)। जनपद जौनपुर (उ.प्र.) के विकास खंड मड़ियाहू अंतर्गत ग्राम सभा -मड़ैया (भुभुवार) के भोलेनाथ के मंदिर पर निवासी वरुण पांडेय श्री सत्यनारायण कथा का श्रद्धा - भक्ति पूर्ण भव्य आयोजन संपन्न हुआ , जिसमे कोविड - १९ के सुरक्षात्मक दिशा निर्देशो का अनुपालन करते हुए पास पड़ोस के ग्रामवासीयो ने कथा श्रवण किया एवं महाप्रसाद ग्रहणकर पुण्यलाभ उठाय।
श्री सत्यनारायण कथा का आकर्षक एवं सुमधुर वचन आचार्य पं.जयप्रकाश मिश्र उर्फ़ नन्हे मिश्र ने विधिवत संपन्न कराया। श्री सत्यनारायण कथा के आयोजक (यजमान) वरुण पांडेय जी धार्मिक मनस्विता के व्यक्ति है। समूचा मड़ैया गांव ही धार्मिक अनुष्ठानो एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए जाना - पहचाना जाता है। ग्रामीणों में ईश्वर के प्रति निष्ठां एवं राष्ट्र प्रेम की भावना स्पष्ट परिलक्षित होती है। कथा श्रवण हेतु आये गणमान्य जनो में सभी ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments