मुंबई: मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप के जन्मदिन (1मई) के अवसर पर मुंबई के अनेक स्थानों पर जन सेवा से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कांग्रेस की प्रमुख छात्र संगठन एनएसयूआई के नेशनल डेलीगेट निखिल रूपारेल ने अपनी टीम के साथ भाई जगताप के जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंद मुंबईकरो की कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क, सेनीटाइजर के अलावा स्नैक्स तथा पेय ड्रिंक्स का वितरण किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में भाई जगताप मुंबई कांग्रेस के कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा, मुंबई कांग्रेस के महासचिव पप्पू ठाकुर,ओबीसी सेल के जिलाध्यक्ष जीतू यादव, विपुल शर्मा ,समीर मौर्या, इब्राहिम शेख, ओवैस अंसारी ,फैजल जिंद्रान, अभिषेक मिश्रा ,खन्ना जी, सुफियान सैय्यद, लॉरेंस आदि का समावेश रहा। एनएसयूआई द्वारा मुंबई के सभी जिलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। उत्तर मुंबई में जीतू शर्मा, दक्षिण मुंबई में ओवसीस अंसारी, उत्तर मध्य मुंबई में समीर, उत्तर पश्चिम मुंबई में अमीना तथा शेखर द्वारा भाई जगताप के जन्मदिन के अवसर पर इस तरह के लोकहित कार्यक्रम आयोजित किए गए।
0 Comments