मुंबई: दक्षिण मुंबई के घोडपदेव स्थित नवनिर्मित डीके सोलक बहुमंजिली इमारत के निवासियों ने इसकी सुरक्षा, विकास तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए कोर कमेटी का गठन किया है। कोर कमेटी के सदस्यों में राकांपा नेता तथा सुप्रसिद्ध समाजसेवी उत्तम आर जैन के अलावा सुधीर यादव, विवेक फुरिया, वर्षा विनोद शिंदे, प्रसाद लाड, रेवती डिसूजा, अजय रंजीत फुरिया, रंजीत लादूचंद जैन, विक्टर थामस, सागर विजय कुंभार, सुबोध घनश्याम सावंत, राजेश यादव का समावेश है। उत्तम आर जैन ने कोर कमेटी के सभी सदस्यों तथा रहिवासियों का अभिनंदन करते हुए कहा है कि हम पूरी एकजुटता के साथ इमारत की बेहतरी के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि इंसान का सबसे बड़ा सपना उसका अपना घर होता है, जिसे वह जीवन भर की कमाई की पाई-पाई जोड़कर बनाता है। उन्होंने सभी सदस्यों को आगाह किया है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चरम पर है। इसलिए विशेष सतर्कता बरतते हुए सभी लोग शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें, और इस दौरान फेस मास्क एवं सैनिटाइजर का सही तरीके से इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि इमारत की सुविधाएं बढ़ाने के लिए सभी कोर कमेटी के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखे हैं। सभी को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, यही हम सभी का प्रयास है।
0 Comments