ममता संग पीएम मोदी की बैठक में शुभेंदु को क्यों बुलाया? | Khabare Purvanchal

कोलकाता. चक्रवाती तूफान यास से हुई तबाही को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक की, मगर इसमें ममता बनर्जी के लेट से आने और शुभेंदु अधिकारी को बुलाए जाने के मुद्दे पर अब भारतीय जनता पार्टी और ममता बनर्जी की टीएमसी में आमने-सामने की लड़ाई शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में शुभेंदु अधिकारी को बुलाए जाने से ममता बनर्जी नाराज बताई जा रही हैं। इसे लेकर अब खुद टीएमसी से भाजपा में गए शुभेंदु अधिकारी ने चुप्पी तोड़ी है।

शुभेंदु अधिकारी ने बताया है कि आखिर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में क्यों बुलाया गया। उन्होंने कहा मुझे विपक्ष के नेता  और चक्रवात से प्रभावित नंदीग्राम के विधायक के रूप में समीक्षा बैठक के लिए आमंत्रित किया गया था। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को चक्रवाती तूफान के संबंध में हुई समीक्षा बैठक पर कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तरीके की आलोचना करने के लिए शब्द नहीं है, मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री का अपमान किया। 

गौरतलब है कि इस मीटिंग में राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी मौजूद थे, साथ ही शुभेंदु अधिकारी को भी बुलाया गया था। चक्रवात से हुए विनाश पर प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक में मौजूद नहीं रहने के कारण हो रही आलोचना के बारे में ममता बनर्जी ने कहा कि यह बैठक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच होने वाली थी। भाजपा नेताओं को इसमें क्यों बुलाया गया?। उन्होंने दावा किया कि बीते कुछ दिनों के दौरान चक्रवात का सामना करने वाले राज्यों गुजरात और ओडिशा में हुई ऐसी ही समीक्षा बैठकों में विपक्ष के नेताओं को शामिल नहीं किया गया था। 

Post a Comment

0 Comments