जौनपुर : थानागद्दी के नजदीक ग्राम सभा गोबरा,ब्लाक केराकत,जनपद जौनपुर में गुरूवार 15 अप्रैल 2021 को संपूर्ण केराकत में चुनाव हुआ, जिसकी मतगणना रविवार 2 मई 2021 को हुई।
ग्राम पंचायत के चुनाव में कर्मठ,शसक्त,समाजसेवी, जनहितैषी प्रधान पद के प्रत्याशी प्रकाश मेवालाल शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी चंचल यादव (549) को भारी मतों (629) से परास्त कर विजेता बने।घर,परिवार, माता-पिता का संस्कार प्रकाश शर्मा के अंतर्मन में कूट-कूट कर भरा हुआ है, जिसके कारण वे सभी चहेते बने हुए हैं, जिसके कारण मतदाताओं ने उन्हें चुन कर लाया और गाँव का मुखिया बना दिया।ग्राम सभा गोबरा के सभी बच्चे,वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी संगठनों ने शर्मा जी के जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी।
गाँव के मतदाता नागरिकों का सपना साकार होगा।
गोबरा गाँव का रूप रंग अलग आकर में होगा।।
0 Comments