कोहली-विलियमसन के बाद माइकल वॉन ने ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह में से किसे बताया बेहतर | Khabare Purvanchal

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को अब करीब 20 दिन बचे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही में कहा था केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में विराट की अगुवाई वाली भारत को हराएगी। इसके साथ ही माइकल वॉन ने विराट कोहली और केन विलियमसन की तुलना करते हुए कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया था। माइकल वॉन ने अब न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और भारत के पेसर जसप्रीत बुमराह के बारे में अपनी राय रखी है।

माइकल वॉन से जब बोल्ट और बुमराह में से बेहतर तेज गेंदबाज को चुनने के कहा गया तो उन्होंने दोनों गेंदबाजों की तारीफ की। माइकल वॉन ने स्पार्क स्पोर्ट से बातचीत में कहा, "मैं फैसला नहीं कर सकता। अपनी जिंदगी में मैं शायद पहली बार दुविधा में रहूंगा। मैं बोल्ट का नाम लेता, क्योंकि वह लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बुमराह शानदार हैं और बेहतरीन स्किल वाले गेंदबाज हैं। कुछ साल पहले उन्होंने इंग्लैंड में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। इसलिए मुझे लगता है कि ये काफी करीब है।"

बोल्ट को दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माना जाता है। लेफ्ट आर्म पेसर ने 281 टेस्ट विकेट लिए हैं। वहीं बुमराह की बात करे तों साल 2018 में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था। वो 50 विकेट लेने वाले भारत के सबसे तेज गेंदबाज हैं। वो हरभजन सिंह और इरफान पठान के बाद टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले केन विलियमसन को कोहली से बेहतरीन बल्लेबाज बताने पर वो कई भारतीय और दुनिया के पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर आ गए थे। 

माइकल वॉन ने क्या कहा था?
माइकन वॉन ने हाल ही में स्पार्क स्पोर्ट से बातचीत में कहा था कि अगर केन विलियमसन भारतीय होते तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते। लेकिन आप ऐसा नहीं कह सकते क्योंकि आपको ये कहने कि अनुमति नहीं है कि विराट कोहली महान खिलाड़ी नहीं हैं। इसके लिए आपको सोशल मीडिया का सामना करना होगा।  वान ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन विराट कोहली की बराबरी नहीं कर सकते क्योंकि उनके इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स नहीं हैं और वो ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी भारी भरकम कमाई नहीं करते हैं।

Post a Comment

0 Comments