भायंदर: साहित्य,समाजसेवा के साथ राजकीय क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे विधायक प्रताप सरनाईक विकाश और विश्वास के प्रतीक के रूप में पहचाने जाते है। बेहद सरल,सहज,सौम्य एवम कर्मठ जनप्रतिनिधि के रूप में मीरा भाईंदर,ठाणे परिसर में पहचान बनाये हुये है। तीन दशक के राजकीय कार्यकाल में सरनाईक ने सभी जाति धर्म के मानने वाले लोगों के विकाश एवं कल्याण के कार्य किये। तीन बार से बढ़े हुये आंकड़े से विधानसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हो रहे प्रताप सरनाईक ने अपने परिवार की तरह ओवला माजीवड़ा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को समझा है। शिवसेना प्रवक्ता के रूप में जहां पार्टी की नीतियों को सहजता से रखते है वही शहर की ज्वलन्त समस्याओं पर विधानसभा में आक्रामक दिखते है। पानी की समस्या,मेट्रो का विषय रहा हो,क्लस्टर प्लान का विषय पर सरनाईक मुखर रहे हैं।
शहर की सभी मुख्य सड़कों का आर.सी.सी. सड़क बनाने के विषय पर निरन्तर सक्रिय रहने वाले प्रताप सरनाईक ने घोडबंदर किला के जिर्णोद्धार के साथ शिवजी महाराज की शिवसृष्टि को विकशित करने की मंजूरी राज्य सरकार से लाने का साहसिक कार्य किया। परिवहन वाहतूक उपकेंद्र का मीरा भाईंदर में शुभारंभ कराने, अपर तहशीलदार कार्यालय भाईंदर में लाने,मीरा भाईंदर वसई विरार शहर पोलिस आयुक्तालय के निर्माण में प्रताप सरनाईक की अग्रणी भूमिका रही है। शहर में अच्छे स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स,तरण तारण तालाब,महिला बचत गट भवन, हिंदी भाषी भवन,वारकरी भवन की मंजूरी व धन उपलब्ध कराने का पूरा श्रेय विधायक प्रताप सरनाईक को जाता है। सरनाईक साहित्यिक वर्ग के लोगो का बहुत आदर करते है,मीरा भाईंदर आर्ट फेस्टिवल के माध्यम से सांस्कृतिक, साहित्यिक प्रतिभाओं को निखरने का पूरा अवसर प्रताप सरनाईक देते हैं। आज सरनाईक का व्यापार कई देशो में फैला हुआ है फिर भी वे ज्यादा समय ठाणे और मीरा भाईंदर को देते हैं। प्रताप सरनाईक के सभी सामाजिक एवम साहित्यिक कार्यो में उनकी धर्मपत्नी परिषा सरनाईक जो ठाणे मनपा से तीन बार से पार्षद के रूप में कार्य कर रही है, पुत्र विहंग सरनाईक मुम्बई क्रिकेट एसोशिएशन के डायरेक्टर,पूर्वेश सरनाईक ठाणे मनपा के पार्षद एवम युवा सेना के राष्ट्रीय सचिव पूरी तत्परता के साथ करते है। सरनाईक नेता के साथ अच्छे इंसान भी है जो कार्यकर्ताओ का पूरा आदर करते है।
0 Comments