लुधियाना. यूट्यूबर और सोशल मीडिया पर लोकप्रिय पारस सिंह उर्फ बंटी को मंगलवार को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया गया। यूट्यूब पर पारस नाम से चैनल चलाने वाले बंटी पर अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक पर नस्लभेदी टिप्पणी और राज्य के बारे में आपत्तिजनक बातें करने का आरोप है।
पारस सिंह ने रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर डाले एक वीडियो में कांग्रेस विधायक निनोंग एरिंग को गैर-भारतीय और जाहिर तौर पर अरुणाचलप्रदेश को चीन का हिस्सा बताया। इस वीडियो ने अरुणाचल सहित देश के दूसरे हिस्सों में रहने वाले लोगों को नाराज किया। हालांकि, सोमवार को एक और वीडियो पोस्ट करके पारस ने अपनी टिप्पणियों को लेकर माफी मांगी।
अरुणाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख आरपी उपाध्याय ने कहा, ''नस्लभेदी नफरत फैलाने को लेकर ईटानगर के साइबर क्राइम ब्रान्च में पारस के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।'' पारस सिंह के यूट्यूब चैनल पर 4.57 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पारस सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया कि उन्होंने लुधियाना के पुलिस कमिश्नर से बात की है ताकि आरोपी को जल्द अरुणाचल पुलिस के हवाले किया जाए।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पारस की टिप्पणियों की निंदा करते हुए कहा है कि इस वीडियो का लक्ष्य अरुणाचल प्रदेश के लोगों के प्रति नफरत फैलाना है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करना चाहिए और किसी तरह के उल्लंघन पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। राज्य के उपमुख्यमंत्री छोवना मेंन ने कहा कि यूट्यूब पोस्ट देखकर वे स्तब्ध और बहुत निराश हैं, जोकि ना केवल अरुणाचल प्रदेश के विधायक की राष्ट्रीयता पर सवाल उल ठा रहा है, बल्कि भारतीय राज्य के अस्तित्व पर सवाल उठाता है।
दरअसल, कांग्रेस विधायक एरिंग ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर भारत में बेटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के रूप में PUBG मोबाइल की दोबारा लॉन्चिंग पर रोक की मांग की थी। पारस ने इसी मुद्दे को लेकर विधायक पर आपत्तिजनक बातें कहीं। पासीघाट पूर्व के विधायक ने कहा है कि वह पारस सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे। ऑल-अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन (AAPSU) ने एक बायन जारी करके कहा है कि राज्य के लोग इन टिप्पणियों से आहत हैं।
0 Comments